नोएडा। नोएडा जिले में कुत्तों के काटने के मामलों से लोग डरे और घबराए हुए हैं और लोगों और पेट ओनर के बीच होती नोकझोंक के कई वीडियो सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, नोएडा की एक हाई राइज सोसाइटी से। इसमें लिफ्ट के अंदर कुत्ते को ले जाने को लेकर बवाल हुआ। कुत्ता मालकिन और एक रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर के बीच कहासनी के बाद नौबत हाथापाई पर आ गई। महिला ने आईएएस का फोन फेंका तो आईएएस ने महिला को थप्पड़ मारा है, जो सीसीटीवी में कैद है।
हंगामा की सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह मामला कोतवाली 39 क्षेत्र का है। मामला पार्क लॉरिएट सोसाइटी सेक्टर-108 का है। जहां रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आरपी गुप्ता ने महिला को कुत्ते के साथ लिफ्ट में जाने से रोका था। जब महिला लिफ्ट से बाहर नहीं निकली, तो आरपी गुप्ता ने विरोध किया। आईएएस अधिकारी ने महिला का वीडियो बनाने के लिए फोन निकाला।
इस पर महिला ने गुप्ता का फोन छीन कर लिफ्ट के बाहर फेंक दिया। आईएएस अधिकारी गुस्से में आ गए और महिला को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद महिला के पति ने भी आरपी गुप्ता के साथ हाथापाई की है। इस घटना की सूचना के बाद सेक्टर-39 थाना पुलिस और एसीपी रजनीश वर्मा मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर घटना की जानकारी ली। इस मामले में पुलिस को लिखित शिकायत नहीं मिली है। दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है। फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।