गाजियाबाद। पुलिस ने डासना मंदिर के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। यति के खिलाफ को धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। सिहानीगेट थाना पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले में यति 29 सितंबर को हिंदी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप था।
मुज़फ्फरनगर में 12 साल की बालिका को गन्ने के खेत में खींचा, दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम
मामला दर्ज होने के अगले दिन डासना में मुस्लिम संगठनों की ओर से हंगामा किया गया था। पुलिस ने उस समय लाठियां फटकारते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के बाद मुकदमा दर्ज कर करीब 40 लोगों को गिरफ्तार किया था। महंत के विवादित बयान पर उबाल के चलते पुलिस ने कुल 20 मुकदमें दर्ज किए थे। मामले में पुलिस ने यति नरसिंहानंद को 26 दिन तक डिटेन करके रखा था, हालांकि पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई थी।
पुलिस ने 27 पन्नों की चार्चशीट दाखिल की यति नरसिंहानंद के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में सिहानीगेट थाना पुलिस ने 27 पन्नों की एफआईआर दर्ज की है। लंबी जांच के बाद दाखिल की गई चार्जशीट में पुलिस ने महंत पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने हिंदी भवन में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मौजूद सात लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं। एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में यति नरसिंहानंद के खिलाफ जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।