रायपुर (छत्तीसगढ़)। विश्व हिंदू परिषद और हिंदू संगठनों के आज राज्यव्यापी बंद के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया है। भाजपा और बस्तर के व्यापारी संगठन ने बंद का समर्थन किया है। यह बंद पिछले दिनों राज्य के बेमेतरा जिले में दो समुदायों के बीच हुई झड़प के दौरान एक किशोर की हत्या के विरोध में किया गया है। राज्य के अधिकांश स्थानों में बंद का सुबह से असर दिख रहा है।
रायपुर में दुकानें बंद हैं। सड़कों पर सन्नाटा है। सिर्फ पुलिस की गाड़ियां दौड़ रही हैं। यह हिंसा बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र के बीरनपुर गांव में हुई थी। विश्व हिंदू परिषद ने बंद के दौरान चक्का जाम करने की भी घोषणा की है।
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा का कहना है कि यह हिंसा विशेष वर्ग ने धर्मांतरण का विरोध करने पर की है।छत्तीसगढ़ भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा है कि पार्टी बंद में पूरी तरह विहिप के साथ है। बस्तर चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी बंद का समर्थन किया है।