Friday, January 24, 2025

छत्तीसगढ़ का नेशनल हाइवे का नेटवर्क 2 साल के अंदर अमेरिका की तरह होगा

रायपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को रायपुर भारतीय सड़क कांग्रेस के 83 अधिवेशन में शामिल हुए। मुख्य अतिथि की आसंदी से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ का नेशनल हाइवे का नेटवर्क 2 साल के अंदर अमेरिका की तरह होगा। उन्होंने इस अवसर पर रायपुर में 4 फ्लाईओवर निर्माण की स्वीकृति दी है। इसमें सरोना, तेलीबांधा, उद्योग भवन, धनेली जंकशन में फ्लाईओवर की मंजूरी शामिल हैं।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में आयोजित भारतीय सड़क कांग्रेस (आईआरसी) के 83वें अधिवेशन का उद्घाटन किया। यह अधिवेशन चार दिनों तक चलेगा, जिसमें सड़क निर्माण और सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा और उप मुख्यमंत्री अरुण साव भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ को 20 हजार करोड़ की सौगात दी।साथ ही साथ फोर लेन और डबल लेन की डीपीआर की स्वीकृति दी है।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मांग पर गडकरी ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की घोषणा की, जिसमें 4 लेन करने के लिए डीपीआर की स्वीकृति दी।

इस अवसर पर श्री गडकरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में पानी की कमी है, इसलिए यहां 10 हजार किसानों ने आत्महत्या कर ली।उन्होंने कहा कि रोड बनाते हैं तो पेड़ काटे नहीं उसका ट्रांसप्लांट करें।हमने एनआईएच पर साढ़े तीन करोड़ पेड़ ट्रांसप्लांट किये हैं ।उन्होंने आश्वासन दिया कि छत्तीसगढ़ का नेशनल हाइवे का नेटवर्क दो साल के अंदर अमेरिका की तरह होगा।

साइंस कॉलेज में 11 नवम्बर को होने वाले इस बड़े कार्यक्रम में श्रीलंका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर जैसे देशों के कंस्ट्रक्शन एक्सपर्ट और वैज्ञानिक भी यहां पहुंचेंगे। 4 दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन में रोड कंस्ट्रक्शन से जुड़ी नई तकनीक पर चर्चा होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!