Friday, November 22, 2024

दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत के बाद रोडवेज बस ने रौंदा

फिरोजाबाद। थाना पचोखरा क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार देर शाम दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत के बाद पीछे से आ रही रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल सवारों को रौंद दिया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

थाना रजावली के गांव नगला सिकंदर निवासी मेहताब अली के पुत्र की शादी है। शुक्रवार को उसके यहां मंडप की दावत थी। दावत में मेहताव अली के भाई अजरुद्दीन ने अपने दोस्त अफसर अली को दावत में आमंत्रित किया था। जनपद आगरा के थाना सदर के सेवला नैनाना जाट निवासी अफसर अली (26) अपने चार साथियों के साथ दो मोटरसाइकिलों से दावत खाने पहुंचा था। देर शाम पांचों लोग नगला सिकंदर से दावत खाकर वापस घर लौट रहे थे। उनकी मोटरसाइकिल करीब दो किमी दूर थाना पचोखरा के गांव नगला दल के पास पहुंचीं थी तभी अचानक विपरीत दिशा से जा रही एक मोटरसाइकिल ने अफसर अली की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों मोटरसाइकिल व उन पर सवार सभी लोग सड़क पर गिर पड़े। इसी बीच टूंडला की ओर से जा रही रोडवेज बस ने दोनों सड़क पर पड़े दोनों मोटरसाइकिल सवारों को रौंद दिया। हादसे में थाना रजावली के गांव मोहबल्ली निवासी सलमान (22), कमल (18) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल जनपद आगरा के थाना मलपुरा के गांव जखोदा निवासी इरफान (21) की उपचार को जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वही इस हादसे में अफसर अली (26) और शालू निवासी सेवला नैनाना जाट, थाना सदर, आगरा गंभीर घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। यहां से उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया है।

इस सम्बंध में थाना प्रभारी पचोखरा पारुल मिश्रा का कहना है कि हादसे की फोन पर जानकारी हुई थी। दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत के बाद रोडवेज बस ने सड़क पर गिरे युवकों को रौंद दिया था। दो की मौके पर ही व एक की उपचार ले जाने के दौरान मौत हुई है। घायलों को उपचार के लिए आगरा भेजा गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय