मुजफ्फरनगर। बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या और धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमले के विरोध में क्रांति सेना ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश का झंडा फूंका और वहां के प्रधानमंत्री की चित्र पर जूते चप्पल बरसाए।
मुज़फ्फरनगर में राणा स्टील पर छापा, मचा हंगामा, शाहनवाज राणा समेत कादिर राणा की 2 बेटियां गिरफ्तार
क्रांति सेना के कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पर एकत्र हुए और वहां से बांग्लादेश के विरोध में नारेबाजी करते हुए कचहरी पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश का झंडे को आग के हवाले किया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे मंडल अध्यक्ष शरद कपूर ने कहा कि बांग्लादेश में तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता के बाद बांग्लादेश में कट्टरपंथी मुसलमान का पूरी तरह कब्जा हो चुका है, वहां रहने वाले हिंदुओं पर अत्याचारों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर अंबाला में सुरक्षा कड़ी, एसपी ने दी चेतावनी
उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या रोकी जाए और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए और बांग्लादेश के साथ बिल्कुल भी नरमी नहीं बरती जाए, उनके साथ व्यापारिक संबंध खत्म किए जाएं और संयुक्त राष्ट्र में इस मुद्दे को जोर-जोर से उठाया जाए।
इस अवसर पर क्रांति सेना जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी, महानगर अध्यक्ष देवेंद्र चौहान ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के विरुद्ध आवाज उठाने वाले हिंदू नेताओं को जेल में डाला जा रहा है, जिसकी क्रांति सेना कड़े शब्दों में निंदा करती है। कार्यक्रम के उपरांत प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सदर निकिता शर्मा को दिया गया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी, महानगर अध्यक्ष शालू चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश में कानून का नहीं, बल्कि आतंकवादियों का राज चल रहा है। हिंदू समुदाय के साथ होने वाली हिंसा को वहां की सेना और सरकार का पूरा समर्थन हासिल है, जिससे हिंदुओं की हिंदू समुदाय की चिंताएं बढ़ी हुई है।
एनसीआर के नामी बिल्डर का ग्रुप हाउसिंग भूखंड का आवंटन निरस्त, प्राधिकरण ने लगाया ताला
मुख्य रूप से शिवसेना जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल, चेतन देव विश्वकर्मा, जिला महामंत्री संजीव वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजन वर्मा, नगर जिला सचिव मंगतराम, जिला उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा, सहेंद्र कश्यप, अजय सैनी, शैलेंद्र विश्वकर्मा, अमित शर्मा, योगेंद्र सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष पूनम, निधि शर्मा, मीनू शर्मा, चौधरी ब्रह्मपाल, सोनू कश्यप, बलबीर सिंह, राकेश धीमान, दाताराम, राजेश अरोड़ा, नरेंद्र कुमार, पुनीत भाटिया, गुड्डू शर्मा, अनिल कुमार, कपिल सैनी, सुभाष चंद्र, पदम सिंह, नीलू, विकास, शशि कुमार, हम कुमार कश्यप, सुनील सैनी, सोनू पालीवाल, राजेंद्र दयाल, भोला, भुवन मिश्रा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।