Friday, October 25, 2024

मेरठ में मुख्य विकास अधिकारी ने की मॉडल सोलर विलेज योजना की समीक्षा

मेरठ। आज विकास भवन सभागार मेरठ में मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल की अध्यक्षता मे मॉडल सोलर विलेज,पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद मेरठ से मॉडल सोलर विलेज चयन के सम्बन्ध में जानकारी मांगी। तत्क्रम में परियोजना प्रभारी यूपीनेडा मेरठ द्वारा अवगत कराया गया कि जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा पांच हजार या उससे अधिक आबादी वाले 85 ग्रामों की सूची उपलब्ध कराई गई है।

जनपद से एक से अधिक ग्रामों के प्रस्ताव प्राप्त होने पर प्रस्तावित ग्रामों के मध्य आगामी छह माह में गैर पारम्परिक ऊर्जा संयत्रों की स्थापना, ग्र्रामीणों की जागरुकता आदि से सम्बन्धित प्रतियोगिता कराई जाएगी। प्रतियोगिता के आधार पर समेकित रुप से सबसे अधिक गैर पारम्परिक ऊर्जा संयत्रों/पीएम सूर्य घर/पीएम कुसुम सी-1/पीएम कुसुम सी-2 योजना अर्न्तगत संयत्रों की स्थापना कराने वाले ग्राम को मॉडल सोलर ग्राम के रुप में 28 फरवरी 25 तक चयनित किया जाना प्रस्तावित है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पांच हजार या उससे अधिक आबादी वाले 85 ग्रामों का आह्वान किया गया कि आगामी 02 माह में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सर्वाधिक कार्य करने वाले ग्राम का चयन सोलर मॉडल ग्राम के रुप में किया जाएगा चयनित ग्राम को एक करोड रुपये का फंड भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा, साथ ही पीएम सूर्य घर योजना अर्न्तगत संयंत्रों की स्थापना कराने पर प्रति संयत्र एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राषि अतिरिक्त रुप से ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराई जाएगी, साथ ही पीएम कुसुम सी-2 योजना अर्न्तगत 01 मेगावाट या उससे अधिक क्षमता के सोलर पावर प्लांट कोई भी किसाना अपनी निजी भूमि पर लगा सकते हैं, जिस पर भारत सरकार द्वारा रु0 1 करोडा 05 लाख एवं राज्य सरकार द्वारा रु0 50 लाख प्रति मेगावाट का अनुदान देय है। मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा सभी ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव को चैलेंज मोड में सोलर संयंत्रों की स्थापना हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
129,386SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय