मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में जबरन घुसने की कोशिश करने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 20 मई की सुबह की है, लेकिन इसका खुलासा गुरुवार को हुआ। आरोपी की पहचान 23 वर्षीय जीतेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ का रहने वाला है।
यह दो दिनों में दूसरी घटना है, जब किसी ने सलमान के घर में घुसने की कोशिश की। इससे एक दिन पहले एक महिला, ईशा छाबड़ा, को भी ऐसी ही कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
कैसे घुसा आरोपी?
बांद्रा पुलिस में दर्ज एफआईआर के अनुसार, सुबह 9:45 बजे सलमान की सुरक्षा में तैनात अधिकारी संदीप नारायण ने आरोपी को गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा। संदीप ने उसे हटाया, लेकिन शाम 7:15 बजे वही शख्स एक निवासी की कार के पीछे छिपकर बिल्डिंग में दाखिल हो गया।
तुरंत मौके पर मौजूद कॉन्स्टेबल सुर्वे, महेत्रे, पवार और सुरक्षा गार्ड कमलेश मिश्रा ने उसे पकड़ा और बांद्रा पुलिस को सौंप दिया।
सलमान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा
2023 में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की थी। इस सुरक्षा व्यवस्था के तहत 24 घंटे उनके साथ 11 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं, जिनमें दो निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) और कुछ कमांडो भी शामिल होते हैं। उनकी कार पूरी तरह बुलेटप्रूफ है और उसे दो एस्कॉर्ट गाड़ियाँ घेरे रहती हैं।
लगातार मिल रही धमकियाँ
Y+ कैटेगरी की सुरक्षा के बावजूद, सलमान को लगातार धमकियाँ मिल रही हैं। 14 अप्रैल 2024 को उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। इसके ठीक एक साल बाद, 14 अप्रैल 2025 को वर्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को एक वॉट्सएप धमकी मिली, जिसमें सलमान खान की कार को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। इस मामले में मुंबई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बुलेटप्रूफ बालकनी और हाई-सिक्योरिटी कैमरे
हमले के बाद सलमान के अपार्टमेंट की बालकनी को बुलेटप्रूफ कर दिया गया है। यही वह जगह है जहां से सलमान अक्सर अपने फैन्स का अभिवादन करते हैं। इसके अलावा, पूरी बिल्डिंग के चारों तरफ हाई-रेजोल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं।
सलमान खान की सुरक्षा को लेकर बार-बार सवाल उठ रहे हैं, खासतौर पर तब जब Y+ सुरक्षा के बावजूद दो दिनों में दो लोग उनके घर तक पहुँचने में कामयाब हो रहे हैं। यह घटना न केवल सलमान की सुरक्षा पर बल्कि VIP सुरक्षा प्रोटोकॉल पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।