टिहरी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी गढ़वाल के मलेथा में 5 दिवसीय औद्योगिक कृषि विकास मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने वीर माधोसिंह भंडारी की स्मृति में आयोजित इस मेले को एक विशेष त्योहार बताया और उनके साहस और बलिदान को नमन किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड के विकास और प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, रेलवे सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही है. उन्होंने विभिन्न विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया और विभिन्न स्कूलों एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा निकाली गई मार्च पास्ट रैली को सलामी दी.