सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 17 दिसंबर को दिल्ली जा रही है। दिल्ली वह प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए जा रही है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को बागडोगरा हवाई अड्डे पर यह बात कही।
दरअसल, राज्य की मुख्यमंत्री इस समय उत्तर बंगाल के सात दिवसीय दौरे पर है। कार्शियांग की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद बागडोगरा हवाई अड्डे के रास्ते अलीपुरद्वार के लिए रवाना होने के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री से मिलने के लिए दिल्ली जा रही है। जिसके लिए उन्होंने वे पहले ही प्रधानमंत्री को पत्र लिख चुकी है।
उन्होंने कहा कि 18, 19 या 20 दिसंबर किसी भी दिन वे प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सकती है। जहां वे अपने सांसदों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री से बंगाल के 100 दिनों के काम, घर-ग्रामीण सड़कों और स्वास्थ्य क्षेत्र का रुके रूपये की मांग करेंगी। वहीं, उन्होंने कहा कि जीएसटी का पैसा क्यों नहीं दिया जा रहा इस पर भी बात करेंगे।