रायवाला। मुख्यमंत्री के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रतिभाग करने के लिए रायवाला पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री के वहां पहुंचने पर क्षेत्रीय विधायक और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
सोमवार को रायवाला में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सम्मिलित होने से पहले मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत करते हुए कहा कि रायवाला में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं और संगठन के बीच समन्वय बढ़ेगा।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि दो दिवसीय कार्यसमिति में प्रदेश को 2025 तक अग्रणीय राज्य बनाने के लिए भी सुझाव लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। यहां आम कार्यकर्ता का भी सम्मान किया जाता है।