Saturday, April 5, 2025

मुख्यमंत्री जी को अपना DNA चेक कराना चाइये – अखिलेश यादव

 

 

कानपुर। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरसेन यादव के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने चीन, गंगा सफाई और संभल की घटना को लेकर अपनी बात रखी।

सड़कों पर बिल्डिंग मैटेरियल न रखें जाए, न हो कार पार्किंग,भवनों पर न लगे होर्डिंग, योगी ने अफसरों को दिए निर्देश

 

अखिलेश यादव ने कहा कि चीन लगातार भारत की जमीन कब्जा कर रहा है, और भविष्य में यह स्थिति ऐसी हो सकती है कि भारतीयों को मान सरोवर और कैलाश पर्वत जाने से भी रोका जाए। उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि”चीन हमारी जमीन दबाए ले रहा है, लेकिन भाजपा सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।”

 

मीनाक्षी स्वरुप ने फिर किया एक्शन, सफाई नायक को किया पदावनत, दो सफाई कर्मियों का वेतन भी काटा

अखिलेश यादव ने भाजपा पर गंगा सफाई को लेकर किए गए वादों को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग सीसामऊ नाले पर सेल्फी लेते थे, वे अब इसे भूल चुके हैं। “2027 में सपा सरकार बनने पर हम गंगा मइया को साफ करेंगे।”

 

उत्तर प्रदेश भाजपा संगठन चुनाव के लिए 36 पर्यवेक्षक घोषित, शंकर गिरी को मुज़फ्फरनगर का प्रभार मिला

संभल की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने कानपुर की उस घटना का जिक्र किया, जिसमें एक आरोपी की गाड़ी पलटने की बात सामने आई थी। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि”कानपुर वाले सब जानते हैं कि गाड़ी कैसे पलटी थी।”

 

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए डीएनए टेस्ट की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि”मुख्यमंत्री डीएनए टेस्ट कराएं, हम भी तैयार हैं।”

 

अखिलेश यादव इससे पहले सपा के पूर्व सांसद राजाराम पाल के पुत्र के विवाह समारोह में भी शामिल हुए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय