Monday, December 23, 2024

मुख्यमंत्री योगी द्वारा देवबन्द में आतंकवाद निरोधक दस्ता (ए.टी.एस) की फिल्ड यूनिट के नवनिर्मित भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया गया

देवबंद (सहारनपुर)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज देवबन्द में आतंकवाद निरोधक दस्ता (ए.टी.एस) की फिल्ड यूनिट के नवनिर्मित भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा पुलिस महानिदेशक उ०प्र० प्रशान्त कुमार व प्रमुख गृह सचिव उ० प्र० संजय प्रसाद की उपस्थिति में लोकभवन सभागार लखनऊ से सहारनपुर जनपद के महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील कस्बा देवबन्द में आंतकवाद निरोधक दस्ता (ए.टी.एस) की फिल्ड यूनिट के नवनिर्मित भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया गया।

 

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवबंद की जनता को संबोधित भी किया। माना जा रहा है कि इस भवन के बनने के बाद सहारनपुर मंडल में एटीएस और मजबूत हो जाएगी और इससे आतंकवादी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एटीएस की फील्ड यूनिट को मदद भी मिलेगी। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री व देवबंद विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि प्रदेश की पूर्ण सुरक्षा एवं समग्र विकास हेतु कृत संकल्पित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र देवबंद में देवबंद व समीपवर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा हेतु विधानसभा चुनाव 2022 से पूर्व जिस एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) सेंटर का शिलान्यास किया गया था, आज उसी एटीएस के फील्ड यूनिट भवन का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा वर्चुअल तरीके से किया गया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार जो भी कहती है उसे पूर्ण निष्ठा, समर्पण व प्रतिबद्धता के साथ पूर्ण करती है।

राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए पूरे प्रदेश की सुरक्षा सबसे पहले है और उसके चलते देवबंद में एटीएस सेंटर का निर्माण किया गया है। बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जिस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास किया था लगभग डेढ वर्ष के बाद अब वह कमांडो एटीएस केंद्र बनकर तैयार है। बताया जा रहा है कि देवबंद में नवनिर्मित एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर में हर समय एक आईपीएस अधिकारी सहित करीब 50 से 60 कमांडो तैनात रहेंगे। यह कमांडो ट्रेनिंग सेंटर पश्चिमी यूपी के 25 जिलों पर निगरानी रखेंगे। देवबंद में पूर्व से ही कमांडो ट्रेनिंग सेंटर निर्माण की मांग की जा रही थी।
जो आज पूरी हो गई। नवनिर्मित एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर के परिसर में मंच तैयार किया गया था। एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर देवबंद के उद्घाटन अवसर पर पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री और देवबंद विधायक कुंवर बृजेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी, जिलाधिकारी सहारनपुर डॉक्टर दिनेश चंद्र, एसएसपी सहारनपुर डा. विपिन ताडा, एसपी देहात सागर जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी राजपाल सिंह, देवबंद  पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता, चौधरी ओमपाल सिंह, वैभव अग्रवाल, अभिषेक त्यागी, संजीव जैन, अरविंद बंसल,  डा. पवन संवई, पूनम कौशिक, स्नेहा टण्डन, मंजू शर्मा, कुसुम गुप्ता आदि मौजूद रहे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी गण एवं वरिष्ठ जन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय