सहारनपुर (नकुड़)।केएलजीएम इंटर कालेज नकुड में आज राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई और कस्बे में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य कैप्टन गौरव मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को इस अवसर पर संबोधित करते हुए उनका आव्हान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
रंगोली प्रतियोगिता में लाला इंद्रसेन महा मानस राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने बाजी मारी, वही भाषण प्रतियोगिता में आरएन टैगोर इंटर कॉलेज के बच्चे प्रथम स्थान पर रहे।विद्यालय के प्रबंधक सरस कुमार गोयल एवं प्रबंध समिति अध्यक्ष शिवचरण शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज नकुड,आरएन टैगोर इंटर कॉलेज नकुड, पब्लिक इंटर कॉलेज सांपला बेगमपुर, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज नकुड,के एल जैन इंटर कॉलेज आदि के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया। कार्यक्रम में संध्या सिंह, सहेंद्र पाल सिंह, अनुज कुमार,सुभाष गुप्ता, अरुण शर्मा,शिव कुमार वर्मा,हरेंद्र सिंह,सलीम मौहम्मद, संजय कौशिक संजय राणा सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।