थानाभवन। क्षेत्र के गांव यारपुर निवासी सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह की दिल्ली में ह्रदय गति रुकने से मृत्यु हो गयी।उनके गांव में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी।
थानाभवन क्षेत्र के गांव यारपुर निवासी रविंद्र सिंह पुत्र चौधरी ईश्वर सिंह दिल्ली स्थित सीआईएसएफ हेड ऑफिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। 57 वर्षीय रविंद्र सिंह पालम दिल्ली में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। गत दिवस शुक्रवार को वह लगभग तीन बजे स्कूटी पर सवार होकर पालम से फरीदाबाद कार्य के लिए जा रहे थे। लगभग साढ़े तीन बजे अचानक उनकी तबियत खराब हो गयी और वे स्कूटी रोककर नीचे बैठ गये, तबियत ज्यादा बिगड़ जाने पर उन्हें निकट के अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों के भारी प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया न जा सका।
सूचना पर सीआईएसएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए। दीन दयाल अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई। उनकी मौत की सूचना पर दिल्ली स्थित उनके परिजनों व गांव यारपुर में भी शोक की लहर फैल गयी।उनकी मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। शनिवार को सीआईएसएफ अधिकारियों की उपस्थिति में उनके पार्थिव शरीर को यारपुर लाया गया।
जैसे ही उनका पार्थिव शरीर घर पहुँचा तो घर में कोहराम मच गया।आसपास के गांव सहित थानाभवन के लोग यारपुर पहुँच गये और रविंद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। सायं के समय सीआईएसएफ के जवान रविंद्र सिंह की अंतिम यात्रा शुरू हुई। पुष्प वर्षा के साथ रूड़की से आये सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें सलामी दी। उनके पुत्र कमल ने उन्हें मुखाग्नि दी।
विदित रहे रविंद्र सिंह अपने पीछे अपनी पत्नी सहित बेटा कमल व बेटी नेहा को छोड़ गए।रविंद्र सिंह ने 12 की शिक्षा लाला लाजपतराय इंटर कॉलेज में व स्नातक की शिक्षा बड़ौत में प्राप्त की थी।रविंद्र सिंह के माता पिता अपने अन्य चार बेटों के साथ गांव में रह रहे है। रविन्द्र सिंह पांच भाईयों में सबसे बड़े भाई बिजेंद्र सिंह से छोटे थे।
अंतिम यात्रा में बत्तीसा खाप के चौधरी सोकेन्द्र चौधरी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दीपक कौरी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख शेर सिंह राणा, जलालाबाद चेयरमैन जहीर मलिक, चौधरी घनश्याम, सुशील मलिक, सुधीर चौधरी, राकेश शर्मा, सभासद देवेंद्र पंडित, भारत भूषण शर्मा, राकेश काम्बोज, राजेश तिवारी, देवेंद्र फौजी, अमित ठेकेदार, बिट्टू राणा, इंद्र प्रधान आदि सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे।