चंडीगढ़। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंजाब के जगरांव में अतिरिक्त जिला उपायुक्त ने तिरंगा उल्टा फहरा दिया। बाद में पता चलने पर झंडे को सीधा किया गया।
जगरांव स्थित गर्वमेंट स्कूल (स्कूल ऑफ एमिनेंस) में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया था। शुक्रवार की सुबह 9:30 बजे परेड शुरू की गई और 9:58 बजे एडीसी मेजर सरीन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, फिर राष्ट्रगान बजने के बाद पता चला कि झंडा उल्टा है।
इसके बाद आनन-फानन में झंडे को नीचे उतारकर सीधा किया गया। एडिशनल डिप्टी कमिश्नर खुद सेना में रहे हैं, इसके बावजूद ध्वज को उल्टा फहराना चर्चा का विषय बना रहा है।