Friday, May 9, 2025

गाजियाबाद में आधार कार्ड शिविर का आयोजन, नागरिकों को मिली बड़ी राहत

गाजियाबाद। शहर में आधार सेवा केंद्रों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने डाक विभाग के सहयोग से शहर व विभिन्न सोसायटियों में आधार कार्ड पंजीकरण व संशोधन शिविर आयोजित करने की पहल की है। इस कड़ी में अपेक्स फ्लोरल सोसाइटी, सैक्टर 18, वसुंधरा में आधार कार्ड कैंप लगाया गया। आधार कार्ड कैंप का उद्घाटन पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता ने किया।

 

मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में विधायक मिथलेश पाल ने चलाया सफाई अभियान, गंगा घाट पर की सफाई

नागरिकों को मिली सहूलियत

आधार कार्ड शिविर में 10 साल से अधिक पुराने आधार कार्ड अपडेट करने एवं 18 वर्ष तक की आयु वर्ग के नए आधार कार्ड बनाने की सुविधा प्रदान की गई। आधार कार्ड शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य आधार सेवा केंद्रों पर बढ़ती भीड़ को कम करना और आम लोगों को सुगम एवं सुविधाजनक सेवा उपलब्ध कराना था। बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने इस शिविर का लाभ उठाया।

 

मुज़फ्फरनगर में गंगनहर में बहता मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस को नहीं मिल पा रहे गोताखोर !

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का समर्थन

इस अवसर पर कैप्टन विकास गुप्ता ने कहा कि बैंकों व डाकघरों में आधार कार्ड पंजीकरण एवं संशोधन काउंटर बढ़ाने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके थे। अब राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा किए गए इस सहयोगात्मक प्रयास से नागरिकों को और अधिक राहत मिलेगी। भाजपा पार्षद प्रतिमा शर्मा ने कहा कि इस पहल से जनसुविधा में वृद्धि हुई है और राष्ट्रीय व्यापार मंडल की टीम इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई की पात्र है। उन्होंने जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता, अशोक भारतीय, प्रदीप चौधरी एवं पूरी टीम के योगदान की सराहना की।

 

मुज़फ्फरनगर की धर्मनगरी शुकतीर्थ में लगे गंदगी के अम्बार, स्वच्छता की है दरकार, तीर्थवासी हुए हलकान

सफल आयोजन में रहा योगदान

शिविर संचालन में बालकिशन गुप्ता, अशोक भारतीय और प्रदीप चौधरी और गौरव मेहरा, अनिल मेहरा की अहम भूमिका रही।

 

 

इसके अलावा शिविर के संचालन में वार्ड 36 की पार्षद प्रतिमा शर्मा, राजीव शर्मा और जयप्रकाश मिश्रा एवं अन्य सहयोगियों ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा शिविर के आयोजन से लोगों को आधार कार्ड संबंधी काम करवाने में सुविधा हुई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय