मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खालापार में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते शहर कोतवाली पुलिस ने शातिर चोर को गिरफतार कर उसकी निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।
पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि क्षेत्राधिकारी नगर ब्योम विंदल व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 1 शातिर चोर को बाल्मिकी बस्ती वाली गली मेरठ रोड से गिरफ्तार किया गया। बदमाश के कब्जे से चोरी किए गए 40,000 रुपये नकद, 3 मोबाइल मय चार्जर व 2 आई फोन तथा चोरी हुये सफेद व पीली धातु के जेवरात बरामद किए गए।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि विगत 27 मई को वादी राशिद पुत्र रियाज़ निवासी हड्डी गोदाम फिरदौस मस्जिद खालापार थाना कोतवाली नगर द्वारा थाना कोतवाली नगर पर लिखित तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोर द्वारा मेरेे घर में घुसकर कैश, जेवरात व मोबाईल फोन चुरा ले गये है, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीमो का गठन किया था। गठित टीम ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 1 शातिर चोर अभियुक्त को बाल्मिकि बस्ती वाली गली मेरठ रोड से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम कैफ पुत्र रशीद निवासी बबली के बर्फ खाने के सामने गली मौहल्ला खालापार बताया है।
गिरफ्तार कैफ ने पूछताछ के दौरान बताया कि मैं, राशिद पुत्र रियाज़ निवासी म0न0 992 हड्डी गोदाम फिरदौस मस्जिद खालापार के मकान के पास ही किराये पर रहता था तथा रात्रि में ही मैंने, राशिद के मकान में घुसकर अलमारी में रखे करीब 70,000 रुपये, सोने व चाँदी के आभूषण तथा 2 मोबाइल फ़ोन चोरी कर लिये थे और मुझसे जो 1 मोबाइल सैमसंग गलेक्सी जैड फोल्ड 3 व 2 मोबाइल आई फोन बरामद हुये है, ये मोबाइल फ़ोन भी चोरी के है।
इन चोरी किये गए जेवरात व मोबाईल फोन को बेचने के लिये जा रहा था कि आपने मुझे पकड लिया। चोरी किये गए 70,000 रुपये व जेवरात को लेकर मे बड़े-बड़े होटलों में ठहरता था, जिसमें कुछ रूपये मुझसे खर्च हो गए है तथा कुछ जेवरात मैनें चलते-फिरते लोगो को बेच दिए।