देवरिया- उत्तर प्रदेश मे देवरिया के दीवानी कचहरी परिसर में बुधवार को कुछ वकीलों तथा एक थाना प्रभारी के बीच जमकर नोकझोंक हुयी जिससे फौरी तौर पर तनाव व्याप्त हो गया।
दरअसल, दीवानी कचहरी के एक न्यायालय में साक्षी के तौर पर आये लार थाना प्रभारी नवीन चौधरी से कुछ वकील उलझ गये। लार क्षेत्र के ग्राम नरौली निवासी प्रियान्शू पति त्रिपाठी दीवानी कचहरी में वकालत करते हैं जिनका भूमि विवाद गांव में किसी से है।
आरोप है कि लार थाने से मामले के निस्तारण में प्रियान्शू को सन्तुष्टि नहीं मिलने पर आज उक्त वकील और थानेदार कचहरी परिसर में मामले को लेकर वाद विवाद करने लगे।
विवाद के दौरान वकीलों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए थानेदार और उनके हमराही अपनी सरकारी गाड़ी कचहरी परिसर में छोड़कर निकल गये। मामले की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा पुलिस फोर्स के साथ आकर सरकारी वाहन को कचहरी परिसर से निकलवा कर ले गये।
इस दौरान वकीलों और पुलिस के बीच तनातनी देखने को मिली! मामले की गम्भीरता को देखते हुए दीवानी गेट पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी।
इस सम्बन्ध में सदर क्षेत्राधिकारी श्रेयस त्रिपाठी ने बताया कि एक वकील के गांव पर जमीन का विवाद चल रहा है! जिसमें निस्तारण पर असहमति जताते हुए वकील ने साक्ष्य में गये लार थानाध्यक्ष नवीन चौधरी से विवाद करने लगे।
वकीलों के रूख को देखते हुए थाना प्रभारी अपने सरकारी वाहन को कचहरी परिसर में ही छोड़कर बाहर आ गये जिसे बाद में बाहर निकलवाया।