Saturday, December 21, 2024

तेलंगाना सरकार के नोटिस के बाद बाेले दिलजीत दाेसांझ- ‘शराब की दुकानें बंद करो, मैं गाना छोड़ दूंगा’

 

 

 

मुंबई। पंजाबी गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ अपने लाइव कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उनके कॉन्सर्ट को हर जगह शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। उनके टूर का नाम ‘दिल लुमिनाटी’ है, जो पूरी दुनिया में लाेगाें काे आकर्षित कर
रहा है। हाल ही में तेलंगाना सरकार ने दाेसांझ काे नोटिस भेजा था। नोटिस में कहा गया है कि ‘पटियाला पैग’ जैसे शराब को बढ़ावा देने वाले गाने न गाएं। इस नोटिस को लेकर दिलजीत ने दिलचस्प जवाब दिया है।

मुज़फ्फरनगर में युवक की हथियारों का प्रदर्शन करते सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने एक कॉन्सर्ट के दौरान मंच से फैन्स से बातचीत की। उन्होंने तेलंगाना सरकार के नोटिस पर बात की। उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया। इस पाेस्ट उन्हाेंने लिखा, “एक अच्छी खबर है। आज मुझे कोई नोटिस नहीं मिला। एक और अच्छी खबर है। मैं दारू पर कोई गाना नहीं गाऊंगा। मैंने दर्जनों भक्ति गीत भी गाए हैं। पिछले 10 दिन में मैंने दो धार्मिक गाने रिलीज किए हैं, लेकिन कोई उनके बारे में बात नहीं कर रहा है।

पिछले 10 साल में 15 लाख भारतीयों ने छोड़ दी देश की नागरिकता, सबसे ज़्यादा गुजरातियों को लग रहा देश में अब खतरा !

 

हर कोई इस गाने ‘पटियाला पैग’ की चर्चा कर रहा है। टीवी पर एक एंकर कहते थे कि ‘अगर कोई अभिनेता आपसे शराब के बारे में बात करता है तो आप उसे बदनाम करते हैं, लेकिन जो गायक शराब के बारे में गाता है, आप उसे लोकप्रिय बना देते हैं। मैं किसी को फोन करके नहीं पूछ रहा हूं कि आपने शराब पी है या नहीं। मैं तो बस गा रहा हूं। बॉलीवुड में शराब पर हजारों गाने बन चुके हैं और मेरे तो ज्यादा से ज्यादा 2-4 गाने ही होंगे। मैं वह भी नहीं गाऊंगा।’

मेरठ में सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा भतीजी समेत तीन की मौत

उन्हाेंने लिखा कि ‘अगर सभी राज्य अपने आप को शराब मुक्त राज्य घोषित कर दें तो अगले दिन से दिलजीत दोसांझ शराब पर कभी गाना नहीं गाएंगे। मेरे पास एक और प्रस्ताव है। मैं जिस भी शहर में परफॉर्म करूंगा, वहां एक दिन के लिए ड्राई डे घोषित कर दीजिए, मैं शराब पर आधारित गाने नहीं गाऊंगा।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय