Wednesday, April 23, 2025

पहलगाम आतंकी हमले की सीएम ममता बनर्जी ने की निंदा, अमित मालवीय ने उठाए सवाल

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि हिंसा का यह कृत्य पूरी तरह से निंदनीय है। सीएम ममता बनर्जी ने जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर लिखा, “मैं जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम क्षेत्र में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं।

जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना।” हालांकि, ममता बनर्जी के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने तीखा पलटवार किया। अमित मालवीय ने ममता बनर्जी के एक्स पोस्ट का जवाब देते हुए पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “कश्मीर में जो हुआ, वह निस्संदेह दुखद है। लेक‍िन पश्चिम बंगाल में स्थिति उतनी ही भयावह है। आप, ममता बनर्जी, अपने राजनीतिक भाग्य को सुरक्षित रखने के लिए जनसांख्यिकीय बदलाव की योजना बना रही हैं। मुर्शिदाबाद की घटनाएं सतह के नीचे बढ़ती सांप्रदायिक अशांति का एक स्पष्ट प्रतिबिंब हैं। इसलिए, कृपया अपने भीतर देखें।

मुर्शिदाबाद जाएं। आप अभी भी मुख्यमंत्री हैं।” वहीं पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “आज पर्यटकों पर बहुत ही कायरतापूर्ण हमला किया गया। कई सालों से पर्यटकों पर इतने बड़े पैमाने पर हमला नहीं देखा गया। पहलगाम से मिली रिपोर्ट के अनुसार बड़ी संख्‍या में पर्यटक मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं। जम्मू-कश्मीर के इतिहास में पर्यटकों पर इस पैमाने पर और इतना क्रूर का हमला पहले कभी नहीं हुआ। हम उन लोगों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई।” उन्होंने आगे कहा, “हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। हम सरकार से विपक्ष को विश्वास में लेने की अपील करते हैं। भारत किसी से नहीं डरता और हम आतंकवाद का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार और सक्षम हैं। विपक्ष को शामिल करना और मिलकर काम करना जरूरी है। ऐसे कायरतापूर्ण हमलों से निपटने के लिए राष्ट्रीय रणनीति बनाने का समय आ गया है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय