Friday, May 3, 2024

सहारनपुर के नकुड़ थाने में साइबर क्राइम हेल्प डेस्क का सीएम ने वर्चुअल उद्घाटन किया

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |
सहारनपुर (नकुड)। सहारनपुर जनपद के नकुड थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा थाने में साइबर क्राइम हेल्प डेस्क का वर्चुअल उद्घाटन किया। बता दे कि डेस्क पर मौजूद पुलिसकर्मी विशेषकर साइबर अपराध के पीड़ित व्यक्ति की समस्या सुनेंगे और उसकी मदद करेंगे।
वह साइबर वित्तीय अपराध की स्थिति में उसकी सूचना साइबर हेल्प लाइन 155260 तथा वेबसाइट www. cybercrime.gob.in पर दर्ज कराने में पीड़ित की मदद करेंगे। साइबर हेल्प लाइन के माध्यम से पीड़ित की फ्रीज की गई रकम को नोडल साइबर हेल्प डेस्क पीड़ित के बैंक खाते में वापस कराने में सहायता प्रदान करेगी। डेस्क पर महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जाएगी और गंभीर साइबर अपराध की घटना के मामले में एफआइआर दर्ज कराने के लिए थाना प्रभारी/साइबर नोडल अधिकारी को भी सूचना दी जाएगी।
उद्घाटन के मौके पर कोतवाली प्रभारी अमरपाल शर्मा, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सुभाष सिंघल, जिलाध्यक्ष सतीश सिंघल, नगर अध्यक्ष पंकज जैन, महामंत्री राजेश जैन, सभासद अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय