सहारनपुर (बेहट)। सहारनपुर पुलिस ने तीन माह की बच्ची को मात्र चार घंटे में सकुशल बरामद कर चोरी के आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी देहात ने पत्रकारों को बातचीत में बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डा.विपिन ताडा द्वारा उपरोक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए बच्ची की सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिए गए थे।
जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी बेहट के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बेहट के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते चोरी हुई तीन माह की बच्ची को मात्र चार घंटे में सकुशल बरामद कर चोरी के आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दे कि महक पत्नी मुत्तलिब निवासी ग्राम रीढीमोहिद्दीनपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर के लिखित प्रार्थना पत्र बाबत वादिया की तीन माह की बच्ची का अपहरण कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना बेहट पर मामला पंजीकृत हुआ था।
इस मामले में पुलिस ने आज अभियुक्तगण बक्कार अहमद पुत्र एजाज अहमद निवासी 62 फुटा रोड धोबी वाला थाना मण्डी जिला सहारनपुर व उसकी मुस्कान पत्नी बक्कार अहमद निवासी 62 फुटा रोड धोबी वाला थाना मण्डी जिला सहारनपुर को मय अपहृत बच्ची सनाया उम्र करीब 03 माह के साथ मोहल्ला हबीबगढ़ थाना क्षेत्र मण्डी जनपद सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पुलिस पूछताछ करने पर बताया कि उनके कोई लड़की नही है इसी वजह से उन दोनो पति-पत्नी ने महक की बच्ची को चोरी करने का षडयंत्र रचा। हम दोनो ने योजना बनाकर गलत नाम पते से महक से जान पहचान बढ़ायी और हम सनाया को उसके घर से चोरी करके ले गये।
अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा थाना कोतवाली बेहट जनपद सहारनपुर, व0उ0नि0 मेहर सिंह थाना कोतवाली बेहट जनपद सहारनपुर, उ0नि0 केदार सिंह थाना कोतवाली बेहट जनपद सहारनपुर, है0का0 सुनील राणा थाना बेहट जिला सहारनपुर, है0का0 राजीव पंवार थाना बेहट जनपद सहारनपुर, का0 कुलदीप कुमार थाना बेहट जनपद सहारनपुर, का0 मोहित धामा थाना बेहट जनपद सहारनपुर, का0 मन्जीत सिंह थाना बेहट जनपद सहारनपुर शामिल है।