Sunday, April 13, 2025

मुज़फ्फरनगर में मीरांपुर में सीएमओ ने दो प्राईवेट अस्पताल किये सीज, मरीज किये दूसरे अस्पताल में शिफ्ट

मीरापुर। कस्बे के भूम्मा रोड स्थित दो प्राईवेट अस्पतालों की शिकायत मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दोनो अस्पतालो को सील कर दिया गया व उपचार करा रहे मरीजो को अन्य अस्पतालो में रेफर करा दिया गया।

मीरापुर के भूम्मा रोड पर अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों की शिकायत मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार, सीएचसी प्रभारी जानसठ डा. अशोक कुमार, असिस्टेंट सीएमओ प्रदीप कुमार स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ भूम्मा रोड स्थित अस्पतालों की जांच के लिये पहुंचे।

जांच  के दौरान उन्होंने शिफा क्लीनिक में मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों से हास्पिटल के रजिस्ट्रेशन के कागजात मांगे तो वे रजिस्ट्रेशन के कागज उपलब्ध नहीं करा सके। अस्पताल में डिलीवरी के लिये एक महिला भर्ती थी, जिसका उपचार अस्पताल के अप्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारी कर रहे थे, जिसे देखकर सीएमओ भडक गये और मौके पर उपचार करा रही महिला को सरकारी अस्पताल के लिये रेफर करा दिया गया।

उसके बाद पूरी टीम न्यू भारत हॉस्पिटल में जा पहुंची और जांच पडताल के दौरान वहां भी अस्पताल के रजिस्ट्रेशन के कागजात नहीं मिले और एक मरीज भर्ती मिला, जिसे मरीज के परिजन अन्य अस्पताल में ले गये। जिला चिकित्सा अधिकारी ने दोनो अस्पतालो को सील कर नोटिस जारी कर दिया है। चिकित्सा विभाग की छापेमारी की सूचना पर अन्य अस्पतालों में हडकम्प मचा रहा।

यह भी पढ़ें :  पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिले मोबाइल प्रकरण में जेल वार्डन सस्पेंड, चार बंदीरक्षकों पर कार्रवाई
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय