मुज़फ्फरनगर – समाज के गरीब असहाय लोगों को ठंड से बचाने के लिए बनाए गए नगर पालिका परिषद के रैन बसेरे में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की मौत होने से सरकारी अमले में हड़कंप मचने के साथ ही मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त हो गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
शामली में रालोद विधायक अशरफ अली खान के किले पर भी अब लगी नज़र, हिन्दू किला बताकर ठोका दावा
जानकारी के अनुसार सोमवार प्रातः नगर पालिका परिषद खतौली परिसर में बने रैन बसेरे में एक युवक के मृत पड़े मिलने से पालिका अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पालिका कर्मचारियों द्वारा सूचना देते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में ले लिया। मृतक की शिनाख्त थाना क्षेत्र के गांव जंधेड़ी जाटान निवासी 30 वर्षीय कल्लू पुत्र बिजेंद्र के रूप में होने पर पुलिस ने सूचना देकर मृतक के परिवार वालों को मौके पर बुलवाया।
रॉयल बुलेटिन की एक और खबर का हुआ बड़ा असर,चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का जल्द होगा अनावरण
रैन बसेरे के इंचार्ज ने बताया कि रविवार देर रात को कोई अनजान व्यक्ति मृतक को सड़क से उठाकर रैन बसेरे में छोड़ गया था, जो कि सोमवार प्रात मृत पाया गया। परिजनों ने बताया कि मृतक युवक घुमक्कड़ प्रवृत्ति का था, जो कि अधिकतर समय कस्बा खतौली की सड़कों पर इधर उधर घूमता रहता था।
रोहाना चीनी मिल ने किसान को भेजा 15 लाख का नोटिस, मांगेराम त्यागी ने दी आंदोलन की धमकी
पालिका के रैन बसेरे में युवक की मौत होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीएम वित्त गजेंद्र सिंह ने नगर पालिका परिषद खतौली पहुंचकर कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी एसडीएम बुढ़ाना राजकुमार से मामले की जानकारी ली। एडीएम वित्त गजेन्द्र सिंह ने लोगों को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए कस्बे में अलाव जलाने के साथ ही रैन बसेरे की व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने के निर्देश कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी एसडीएम बुढ़ाना राजकुमार को दिए।