मुज़फ्फरनगर। दा एसडी पब्लिक स्कूल में कक्षा केजी व प्रथम के छात्रों के लिये रंगारंग खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम महाना व जूनियर विंग इंचार्ज शिवानी गुप्ता के स्वागत के साथ हुआ।
इस अवसर पर नन्हें मुन्नों द्वारा अपनी विशिष्ट खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया, जिसने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सर्वप्रथम ड्रिल, तत्पश्चात बेटबोल रेस, हर्डल रेस, थ्री लेग रेस, पिरामिड, कंगारू रेस, रेलगाडी रेस आदि में इन नन्हें खिलाडियों ने अपनी शारीरिक क्षमता एवं मानसिक परिपवक्ता का प्रदर्शन किया। बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिये शिक्षकों की रेस का भी आयोजन किया गया, जिसका बच्चों ने आनंद लिया।
प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम महाना ने अपने संबोधन में जीवन में खेलों का महत्व बताते हुए जीवन को जीत एवं हार की सीमा से ऊपर उठकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने खेल दिवस के सफल आयोजन के लिये शिक्षकों व शिक्षिकाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए सभी प्रतिभागियों को जीवन की रेस में भी सफलतापूर्वक जीतने का आशीर्वाद दिया।