Sunday, February 23, 2025

1 से 31 अक्टूबर तक चलाया जायेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान – जिलाधिकारी

मेरठ। आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में संचारी रोग अभियान/दस्तक अभियान के संबंध में बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान अंतर्गत आमजन को संचारी रोग से बचाव, स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद व ब्लॉक स्तर पर की जाने वाली गतिविधियों के संदर्भ में माइक्रोप्लॉन बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा।

 

 

जिलाधिकारी ने कहा कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाये, जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो तथा फॉगिंग कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि रोगो से बचाव का बेहतर उपाय रोगो के प्रति सावधान रहना व बचाव के उपाय करना है। अभियान के अंतर्गत आमजन को रोगों के लक्षणों के प्रति सतर्क करते हुये बचाव के उपाय बताये जायें।

 

 

सीएमओ डा0 अशोक कटारिया ने बताया कि आशा व आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर सर्वे अभियान में कार्य किया जायेगा। संचारी रोग में छोटी माता, चेचक, हैजा, डेंगू मलेरिया, ज्वर, सूजाक, हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी आदि आते है। उन्होंने बताया कि संक्रामक रोगों से बचाव के विभिन्न उपायों में अपने आस-पास नालियों में जलभराव न होने दें, खाने से पहले अपने हाथ धोये, जंगली झाडियों को नियमित साफ करें, गडडों में पानी इकट्ठा न होने दें, पानी की टंकी को पूरी तरह ढक कर रखे, मच्छरदानी का प्रयोग करें, मच्छररोधी उपाय अपनाये, घर व कार्यस्थल के आस-पास पानी जमा न होने दें, पूरी बांह वाली कमीज व पेन्ट पहने, दरवाजे व खिडकियों पर जाली लगवाना आदि उपाय है।

 

 

इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, बीएसए आशा चौधरी सहित समस्त एमओआईसी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय