Friday, April 19, 2024

पारस जैन ने की जाति की शिकायत तो बोले लालू- हारे हुए प्रत्याशियों को जनता का वोट रूपी प्यार बर्दाश्त नहीं हो रहा

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

खतौली। खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे, कुछ ऐसा ही मामला हाल ही में संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद खतौली अध्यक्ष पद का चुनाव हारे कुछ प्रत्याशियों का हो रहा है। नगर की जनता द्वारा नकारे गए कुछ प्रत्याशी निर्वाचित चेयरमैन हाजी शाहनवाज़ लालू की जाति को मुद्दा बनाकर मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने लगे है।

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद ओबीसी के लिए आरक्षित होने पर रालोद सपा आसपा गठबंधन ने हाजी शाहनवाज़ लालू को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। चुनाव में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर हाजी शाहनवाज लालू ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। यह बात हाजी लालू के विरोधियों के अलावा हारे कुछ प्रत्याशियों को कुछ हजम नहीं हो रही है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

शुक्रवार को चुनाव हारे निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णपाल सैनी की आड़ में पूर्व चेयरमैन पारस जैन ने निर्वाचित चेयरमैन हाजी शाहनवाज़ लालू के जाति प्रमाण को फर्जी बताकर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी से जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

नवनिर्वाचित चेयरमैन हाजी शाहनवाज़ लालू ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि चुनाव में कस्बे की सम्मानित जनता ने मुझे नगर पालिका परिषद खतौली का चेयरमैन चुना है। चुनाव में अध्यक्ष पद के मुझ सहित आठ अन्य प्रत्याशी भी चुनाव लडे है,लेकिन इनमे से हारे कुछ प्रत्याशियों को जनता द्वारा मुझे दिया गया वोट रूपी प्यार बर्दाश्त नहीं हो रहा है। हार की बौखलाहट में इन हारे हुए कुछ प्रत्याशियों द्वारा मेरी जाति पर उंगली उठाकर मुझे अपमानित किए जाने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मेरे पास मेरी जाति संबंधी सभी दस्तावेज़ उपलब्ध है। जिन्हें आवश्यकता होने पर मेरे द्वारा सार्वजनिक किया जायेगा। चुनाव में हारे कुछ प्रत्याशी ईर्ष्या और द्वेष भाव के चलते अभी तक मेरा चरित्र हनन करते आए है, जबकि अब ये लोग मेरी जाति हनन पर उतर आए है। अपने ऊपर लगाए जा रहे सभी आरोपों का मेरे द्वारा कानून के दायरे में रहकर उचित जवाब दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि चुनाव हारे कुछ प्रत्याशियों द्वारा मेरी मानहानि की जा रही है, जिनके ऊपर मेरे द्वारा उचित समय पर मानहानि का दावा किया जायेगा। नगर पालिका परिषद खतौली अध्यक्ष पद के लिए मेरी जीत सभी कार्यकर्ताओं और नगर के समस्त सम्मानित मतदाताओं की जीत है। अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में मेरे द्वारा कस्बे के सभी नागरिकों का बिना भेदभाव विकास कराया जायेगा।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
46,191SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय