Monday, October 14, 2024

जापान में पीएम मोदी का भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से किया स्वागत, हाथों में तिरंगा लेकर खूब लगाए ‘वंदे मातरम’ के नारे

हिरोशिमा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जापान पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया। इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के भी नारे लगे। प्रधानमंत्री मोदी ने जापान में हिरोशिमा के होटल शेरेटन में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इससे पहले हवाई अड्डे पर जापान और भारत के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।

जापान में रह रहे भारतीय समुदाय के लोग हिरोशिमा के एक होटल में एकत्रित हुए। इस दौरान उन्होंने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के जयकारे लगाए। उन्होंने पीएम मोदी की भी जय-जयकार के नारे लगाए। भारतीय समुदाय के सदस्यों ने मोदी से मिलने के बाद कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने बीच पाकर बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

पीएम मोदी से मिलने के बाद एक लड़की ने कहा कि पीएम मोदी हमसे मिले और उन्होंने कहा कि वह भी हमसे मिलकर खुश हैं। इस दौरान मोदी ने बच्चों के साथ सेल्फी भी ली।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को जापान के हिरोशिमा पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दौरान वैश्विक चुनौतियों पर विश्व के नेताओं के साथ विचारों का आदान-प्रदान करेंगे और उन्हें सामूहिक रूप से संबोधित करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की तीन देशों की यात्रा के पहले चरण के तहत यहां पहुंचे हैं और उनके इस दौरान 40 से अधिक कार्यक्रमों में भाग लेने की संभावना है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय