मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना के पिता पी. खुराना का शुक्रवार को मोहाली में निधन हो गया। वह लंबी बीमारी से जूझ रहे थे।
पी खुराना जाने-माने ज्योतिषी और अंकशास्त्री थे। आयुष्मान और अपारशक्ति दोनों अक्सर अपने पिता के साथ तस्वीरें पोस्ट करते रहते थे और उन्हें प्यार और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद देते थे। आयुष्मान ने उन्हें उनके सपनों को हासिल करने में मदद करने का श्रेय भी दिया था।
अपारशक्ति खुराना के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “हमें यह सूचित करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना के पिता, ज्योतिषी पी खुराना का शुक्रवार सुबह 10:30 बजे मोहाली में एक लंबी लाइलाज बीमारी के कारण निधन हो गया। हम व्यक्तिगत नुकसान के इस समय में आपकी सभी प्रार्थनाओं और समर्थन के ऋणी हैं।”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पी खुराना कुछ समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे और उनका इलाज मोहाली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। पी खुराना ने ज्योतिष पर अपने ज्ञान के आधार पर कई किताबें भी लिखीं है।