Monday, November 25, 2024

मुजफ्फरनगर में 14 फरवरी को निकलेगी जाएगी श्री सालासर बालाजी की भव्य शोभायात्रा

मुजफ्फरनगर। श्री सालासर बालाजी धाम मंदिर का वार्षिक उत्सव भव्य रूप से आयोजित करने के लिए मंदिर परिवार के पदाधिकारियों ने तैयारी कर ली है। 14 फरवरी को शहर में श्री सालासर बालाजी की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। इस वार्षिक उत्सव का शुभारंभ 13 फरवरी को ध्वज यात्रा के साथ हो रहा है। श्री सालासर बालाजी धाम सेवा समिति के पदाधिकारियों ने मीडिया सेंटर पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि मंदिर समिति के द्वारा श्री सालासर बालाजी का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा।

 

उन्होंने बताया कि श्री सालासर बालाजी की प्राण प्रतिष्ठा राजस्थान में स्थित श्री सालासर बालाजी के मुख्य सुरेश पुजारी के सानिध्य में एक फरवरी 2020 को पूर्ण हुई थी। उसके पश्चात हर वर्ष श्री सालासर बालाजी की भव्य वार्षिक उत्सव समी धर्म प्रेमियो द्वारा बड़े हर्षोउल्लास के साथ बनाया जाता है। जिसमे सभी श्रद्धालु बढ़-चढ़कर भाग लेकर बाबाजी का स्नेह प्यार व आर्शिवाद प्राप्त करते हैं। गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी बाबा का भव्य चतुर्थ वार्षिक उत्सव का आयोजन श्री सालासर बालाजी धाम पचैण्डा रोड निकट दीन दयाल कालिज में कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार, 13 फरवरी 2024 ध्वजायात्रा सुबह 08.00 बजे से हुनमान चौक शामली रोड से प्रारम्भ होकर मन्दिर प्रांगण पर पहुँचेगी।

 

इसी दिन सुन्दर कांड शाम 4 बजे से मन्दिर प्रांगण में होगा। बुधवार, 14 फरवरी 2024 को बाबा की भव्य शोभायात्रा का आयोजन सुबह 08.00 बजे से मन्दिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुऐ मन्दिर पहुंचेगी।

 

बृहस्पतिवार, 15 फरवरी 2024 को दोपहर 12.00 बजे श्री सालासर बालाजी विलास गोयल धाम पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से नवीन गुप्ता, अमित मिल्तल, प्रेमपाल, अमित गुप्ता, कार्तिक तायल, आशीष कुमार, राजीव वर्मा, अतुल जैन, ब्रज मोहन वर्मा, हिमांशु, अजय मिलल, दिनेश कुमार, आनंद, अवनीश सिंघल आदि पदाधिकारी एवं बालाजी के भक्त मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय