रामनवमी के दिन फिल्म ‘आदिपुरुष’ का पोस्टर रिलीज हुआ था, लेकिन कई लोग इस पर आपत्ति जताते नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘आदिपुरुष’ के पोस्टर पर विवाद शुरू हो गया है। इस पोस्टर पर आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के निर्देशक ओम राउत, निर्माता भूषण कुमार और कलाकारों पर मुंबई में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत खुद को सनातन धर्म का प्रचारक बताने वाले संजय दीनानाथ तिवारी ने की है। शिकायत में कहा गया है कि फिल्म के पोस्टर से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
बॉम्बे हाई कोर्ट के वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा ने भी ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में कहा गया है कि फिल्म मेकर ने हिंदी धार्मिक किताब ‘रामचरितमानस’ के किरदारों को गलत तरीके से पेश किया है। बॉलीवुड फिल्म ‘आदिपुरुष’ के नए रिलीज हुए पोस्टर ने हिंदू धार्मिक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (ए), 298, 500, 43 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग के साथ शिकायत दर्ज की गई है।