मेरठ। कुछ दिनों बाद ईद पर्व मनाया जाएगा। ईदगाहों पर नमाज पढ़ी जाएगी। ऐसे में ईद से ठीक पहले सरधना कस्बे में शाही ईदगाह रोड पर पिछले एक सप्ताह से सड़क खोदाई और चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। करीब एक सप्ताह पहले सड़क खोदाई के दौरान ईदगाह कमेटी और स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए कार्य रुकवा दिया था।
संजीव बालियान गरजे-सीओ को उठाकर नहर में फेंक देंगे,योगी सरकार में हो रहे फर्जी मुकदमें दर्ज!
प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में मामला पहुंचने पर ईद उल फितर से चार दिन पहले रोड का निर्माण कराने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए थे। ईद से पहले सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। इस कारण सड़क पर आवागमन बंद है। ईदगाह कमेटी के पदाधिकारियों ने अधिकारियों से शिकायत करते हुए ईद से पहले सड़क दुरुस्त कराने की मांग की है।
पचेंडा कलाँ के प्रधान ने पहलवान परिवार से बताया जान का खतरा,सीएम समेत अफसरों को भेजी शिकायत
ईकड़ी तक मार्ग का चौड़ीकरण कार्य चल रहा है। इस कारण सड़क की खोदाई की जा रही है। लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया के बाद सड़क चौड़ीकरण के लिए ठेकेदार ने ईदगाह के सामने से ही खोदाई शुरू कराई थी। स्थानीय निवासियों ने बताया कि खोदाई का कार्य सरधना की तरफ से किया गया है। एक सप्ताह पहले जेसीबी ने ईदगाह के सामने सड़क को खोदना शुरू किया तो विरोध हो गया था।
गृहमंत्री अमित शाह की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर एक गिरफ्तार
पदाधिकारियों ने डीएम, एसडीएम के अलावा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। साथ ही ईद के त्योहार के नजदीक होने के कारण रास्ते पर हो रही खोदाई से हो रही समस्या के बारे में बताया।