मेरठ। थाना सदर बाजार पुलिस ने अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही व उनके एक साथी के खिलाफ वैमनस्य व धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही और उनके एक अज्ञात साथी के खिलाफ पुलिस द्वारा बीएनएस की धारा 196 व 197 के तहत मुकदमा दर्ज कर किया गया है। हालांकि अभी तक सचिन सिरोही की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
गृहमंत्री अमित शाह की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर एक गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि सचिन सिरोही अपने कुछ साथियों के साथ सोमवार को कैन्ट रेलवे स्टेशन के बाहर बने पुराने एक धार्मिक स्थल के बाहर धार्मिक उन्माद व वैमनस्यता फैलाने के उद्देश्य से धर्म विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा उन्हें ऐसा नहीं करने को कहा गया। इसके बावजूद भी सचिन सिरोहीव उनके साथी नहीं माने और धर्म विशेष के धार्मिक परिसर के पास ही बैठकर पुनः हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने लगे। पाठ पढ़ने के दौरान सचिन सिरोही और उनके साथियों ने यह धमकी भी दी कि हम लोग इस धार्मिक स्थल को तोड़ देंगे। इस दौरान सचिन सिरोही व उनके साथियों द्वारा दूसरे धर्म के लोगों के खिलाफ नारे भी लगाये गये।
इस घटना की खबर शहर में मौखिक व सोशल मीडिया में फैलने के काऱण कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किग वाली जगह पर रेलवे स्टेशन व सड़क पर आने जाने वाले यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। साइकिल व रिक्शा वाले अपने-अपने वाहनों को छोड़ कर भागने लगे। भाग रहे लोगो के जूते-चप्पल तक मौके पर ही रह गये। जिसके कारण घटनास्थल पर लोगों में भय व्याप्त हो गया। जिससे सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद ही सचिन सिरोही व उसके साथी मौके पर यह धमकी देते हुए वापस लौटे कि जैसे हमने अबू मकबरा तोड़ने पर 50 लाख का इनाम की घोषणा की है वैसे ही हम इसको तोड़ने पर भी इनाम की घोषणा करेंगे।
पचेंडा कलाँ के प्रधान ने पहलवान परिवार से बताया जान का खतरा,सीएम समेत अफसरों को भेजी शिकायत
सचिन सिरोही ने अपने ऊपर पुलिस द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमे पर कहा कि मेरठ पुलिस प्रशासन मुस्लिम समाज के लोगों के दबाव में कार्य कर रहा है। बिना जांच करें झूठ एवं फर्जी मुकदमा मेरे एवं समाज के लोगों पर पंजीकृत कराया गया है। उन्होंने कहा कि मैं इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर करूंगा। उन्होंने कहा कि कैंट स्टेशन वाली मस्जिद अवैध है जिसका दिल्ली हाईकोर्ट ने तोड़ने का निर्देश दिया हुआ है। हम मुकदमा से डरने वाले नहीं है रेलवे की सरकारी जमीन पर लैंड जिहाद लगातार चल रहा है जिसका विरोध हमने किया है। जिसकी सजा मेरठ पुलिस प्रशासन ने मुकदमा पंजीकृत करके एवं मुस्लिम समुदाय से मिलकर फर्जी मुकदमा कराया है। सचिन सिरोही ने कहा कि इस मस्जिद और पीर मजार जितने भी मेरठ जिले की रेलवे भूमि के अंतर्गत है उन सभी के खिलाफ एक लंबा आंदोलन अब चलेगा।