Sunday, April 28, 2024

सिलक्यारा टनल हादसा: उत्तरकाशी जिले में सभी सरकारी डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ की छुट्टियों पर रोक

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

उत्तरकाशी। सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू अभियान जारी है। इसके चलते उत्तरकाशी जिले में सभी सरकारी डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ समेत स्वास्थ्य विभाग में छुट्टियों पर रोक लगा दी है।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक डॉ. विनिता शाह ने सिलक्यारा में 41 मजदूरों को निकलने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन के पूरा होने तक स्वास्थ्य विभाग में छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। स्वास्थ्य महानिदेशक ने सिलक्यारा टनल से रेस्क्यू किए जाने वाले श्रमिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए जिला अस्पताल की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आईसीयू, सेमी क्रिटिकल वार्ड, जनरल वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट, पैथालॉजी लैब, औषधि भंडार और ब्लड बैंक का भी जायजा लिया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

इसके बाद महानिदेशक डॉ. शाह ने स्वास्थ्य निदेशक (गढ़वाल मंडल) और जिलास्तर के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि सिलक्यारा में चल रहे टनल रेस्क्यू होने तक जनपद में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। साथ ही अवकाश पर गए अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश भी रद्द करने के आदेश दिए गए हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक ने सिलक्यारा टनल हादसे वाले स्थल का भी निरीक्षण किया।

स्वास्थ्य निदेशक (गढ़वाल मंडल) डॉ. प्रवीण कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीके टम्टा, डॉ. रमेश चंद्र सिंह पंवार व सहायक निदेशक डॉ. विमलेश जोशी इस दौरान मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय