Friday, January 24, 2025

वैश्विक दबाव के बावजूद रिकवरी मोड में घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी उछले

नई दिल्ली। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार पर भी शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। बाजार में आज के कारोबार की मिली-जुली शुरुआत हुई थी। सेंसेक्स लाल निशान में खुला था, जबकि निफ्टी ने मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की थी। लेकिन बाजार खुलने के बाद बिकवाली के दबावों का सामना करते हुए ये दोनों सूचकांक रिकवरी करते हुए नजर आए। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.16 प्रतिशत और निफ्टी 0.17 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बीपीसीएल, सिप्ला, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज और यूपीएल के शेयर 2.86 प्रतिशत से लेकर 0.99 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अडाणी एंटरप्राइजेज, आयशर मोटर्स, कोटक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 1.09 प्रतिशत से लेकर 0.48 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,957 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,211 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 746 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 9 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान में और 15 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 91.15 अंक की कमजोरी के साथ 65,839.62 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों और बिकवालों के बीच मामूली खींचतान होती नजर आई। लेकिन थोड़ी ही देर बाद खरीदार बिकवालों पर भारी पड़ने लगे। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 66,054.35 अंक के स्तर तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 104.47 अंक की मजबूती के साथ 66,035.24 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 0.60 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 19,784 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक कुछ देर के लिए लाल निशान में गिर कर 19,767.15 अंक के स्तर तक आ गया। लेकिन थोड़ी देर बाद ही लिवाली तेज हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने रिकवरी करके हरे निशान में अपनी जगह बना ली। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 33.35 अंक की तेजी के साथ 19,816.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने भी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 158.99 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 65,769.85 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 30.80 अंक यानी 0.16 प्रतिशत फिसल कर 19,752.60 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 275.62 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की मजबूती के साथ 65,930.77 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 89.40 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की छलांग लगा कर 19,783.40 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!