Monday, December 23, 2024

शामली में कुट्टू का आटा खाने से परिवार के पांच सदस्यों की हालत बिगड़ी,अस्पताल में भर्ती

 

शामली। शहर के दयानंद नगर मोहल्ले में कुट्टू के आटे के सेवन से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हालत बिगड़ गई, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची है।

 

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दयानंद नगर के रहने वाले ओमपाल सिंह ने बताया कि वह शहर के रॉक गोल्ड स्कूल में कर्मचारी है। सोमवार की शाम को वह बाजार से कुट्टू का आटा लेकर आए थे। परिवार के सभी सदस्यों ने आटे का सेवन किया। आरोप है कि रात में करीब 4 बजे अचानक ही मुझे चक्कर आने शुरू हो गए। पत्नी राखी, बेटी शिवानी, आरती,, अंकुश ने भी चक्कर आने की शिकायत की। जिस पर आनन फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया।

 

ओमपाल सिंह का कहना है कि मिलाावटी आटा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जिला खाद्य निरीक्षक का कहना है कि जल्द ही छापामारी कर आटे के सैंपल लिए जायेंगे। अभी परिवार के पांचों सदस्यों की हालत खतरे से बाहर है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय