मुजफ्फरनगर /लखनऊ- कांग्रेस ने भी मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद समेत नगर पंचायत सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।
कांग्रेस ने अपनी वरिष्ठ नेता श्रीमती बिल्किस चौधरी एडवोकेट को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। नगर पंचायत पुरकाजी के लिए कमरुज्जमा उर्फ नसीम मियां ,चरथावल के लिए वसीउद्दीन पुत्र रफीउद्दीन, मीरापुर नगर पंचायत के लिए नौशाद आलम, नगर पंचायत बुढ़ाना के लिए श्रीमती कौशर जहां और नगर पालिका परिषद खतौली के लिए जमील अंसारी को प्रत्याशी बनाया गया है।
इनके अलावा नगर पंचायत उझारी जिला अमरोहा के लिए जीशान अली उर्फ अतहर एहसान, मुरादाबाद की नगर पंचायत मेहमूदपुर माफी के लिए श्रीमती रीना को भी प्रत्याशी घोषित किया है।