पणजी। गोवा कांग्रेस ने दावा किया है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रविवार को तटीय राज्य के दौरे से पहले उसके कुछ नेताओं को हिरासत में लिया गया। कांग्रेस मीडिया सेल के अध्यक्ष अमरनाथ पणजीकर ने दावा किया कि उन्हें उनकी बहन के घर में नजरबंद कर दिया गया, जबकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित पाटकर और अन्य नेताओं को रविवार को दक्षिण गोवा के पोंडा में शाह की सभा से पहले पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
पणजीकर ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, पुलिस सुबह से उनका पीछा कर रही थी और उन्हें ओल्ड गोवा में उनकी बहन के घर में नजरबंद रखा गया था।
उन्होंने दावा किया, ओल्ड गोवा में अपनी बहन के घर जाने के बाद मुझे बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। पुलिस ने मुझे नजरबंद कर दिया।
पणजीकर ने कहा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष बीना नाइक और अन्य कांग्रेस नेताओं को ओल्ड गोवा और पोंडा में पुलिस ने हिरासत में लिया।
गौरतलब है कि जनवरी में कर्नाटक के बेलगावी में एक रैली के दौरान अमित शाह ने कहा था, आज मैं यहां आपको यह बताने आया हूं कि केंद्र में भाजपा ने महादेई को लेकर गोवा और कर्नाटक के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद को सुलझा लिया है और कई जिलों के किसानों की प्यास बुझाने के लिए महादेई को मोड़कर कर्नाटक लाने की अनुमति दे दी है।
एआईसीसी के पूर्व सचिव गिरीश चोडनकर ने आईएएनएस को बताया था कि वे अमित शाह के सभास्थल से कुछ किलोमीटर दूर पोंडा में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि शाह को महादेई मुद्दे पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्होंने कहा, हमारे कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।