बागपत। बिग बॉस से मशहूर हुईं कांग्रेस नेता अर्चना गौतम को पार्टी ने अनुशासनहीनता के कारण छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। कांग्रेस का कहना है कि अर्चना को अनुशासनहीनता के मामले में नोटिस दिया गया था, लेकिन छह माह बीत जाने के बावजूद उन्होंने नोटिस का जवाब नहीं दिया।
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले अर्चना गौतम और उनके पिता के साथ दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय के बाहर धक्का-मुक्की का मामला सामने आया था। टीवी कलाकार ने दोपहर को पार्टी मुख्यालय में प्रवेश करने की कोशिश की थी।
उन्होंने कहा कि वह संसद में महिला विधेयक पारित होने पर बधाई देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलना चाहती थीं। अर्चना ने इस मामले में पार्टी कार्यकर्ताओं पर बदसलूकी का आरोप लगाया था।