मेरठ। ट्रक और बाइक की टक्कर में एक शिक्षक की मौत हो गई है। मामला जिले के थाना भावनपुर क्षेत्र का है। भावनपुर क्षेत्र के गांव रुकनपुर निवासी शिक्षक सचिन देर रात बाइक से मेरठ से गांव जा रहे थे। सचिन जब निजी शिक्षण संस्थान के पास पहुंचे तो तभी थाने से मात्र डेढ़ किलो मीटर पहले तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही पुलिस ने बीच रास्ते में ट्रक और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। शिक्षक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सचिन की मौत की जानकारी मिलते ही उसकी पत्नी शिवानी, बेटा अस्मित, बेटी अनिविषा और अन्य परिजन का रोकर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि आरोपी चालक की पहचान झारखंड गोमो धनबाद निवासी शेख संटू के रूप में हुई है। शिक्षक ने हादसे के दौरान हेलमेट लगाया हुआ था।