नयी दिल्ली- कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के झटके से उबर नहीं पा रही है, इसलिए चुनाव नतीजे आने के एक दिन बाद ही उसके शीर्ष नेताओं ने हार के कारणों की समीक्षा के लिए गुरुवार को गहन विचार मंथन किया।
कांग्रेस के कोषाध्यक्ष तथा बैठक में मौजूद रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने बैठक के बाद यहां पत्रकारों को बताया कि सभी नेताओं ने गहन विचार विमर्श करके हार के कारणों की समीक्षा की।
उन्होंने बताया कि बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, पार्टी महासचिव संगठन के सी वेणुगोपाल, हरियाणा के लिए पार्टी के पर्यवेक्ष वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत , पार्टी के हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया तथा हरियाणा के लिए पार्टी सचिवों ने हिस्सा लिया।
श्री माकन ने कहा,“सभी जानते हैं कि हरियाणा चुनाव के नतीजे अप्रत्याशित थे। चुनाव के एग्जिट पोल और रिजल्ट में जमीन-आसमान का अंतर था। हमने चुनाव परिणाम से जुड़े अलग-अलग कारणों की चर्चा की है, जिसके ऊपर हम आगे और कार्रवाई करेंगे। चुनाव में गड़बड़ी को लेकर भी चर्चा हुई।”