सहारनपुर (गौरव सिंघल)। सहारनपुर के वरिष्ठ राजनेता हाल ही में कांग्रेस पार्टी में दोबारा शामिल हुए पूर्व विधायक इमरान मसूद ने कहा कि भगवान राम हमारे अराध्य है और हम सब राम के वंशज हैं। उन्होंने कहा कि राम के घर का निमन्त्रण नहीं आता है लेकिन राम तो बुलाने वाले हैं।
इमरान मसूद का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ध्यान रहे कि 2014 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इमरान मसूद का नरेन्द्र मोदी की बोटी-बोटी कर देने संबंधी बयान पूरे देश में बहुत चर्चित हुआ था,उत्तर प्रदेश में उस वक्त समाजवादी पार्टी की सरकार ने उसने इस तरह का आपत्ति जनक बयान देने वाले इमरान मसूद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। भाजपा को पूरे चुनाव में उनके बयान का फायदा मिला था और उत्तरी भारत में भाजपा के पक्ष में हिन्दुओं के ध्रुवीकरण में मदद मिली थी।
इमरान मसूद ने राम के वंशज और अराध्यों संबंधी बयान कल मेरठ में कार्यकता सम्मेलन में दिया था। इमरान मसूद ने भगवान राम के पक्ष में बयान देकर एक बार फिर से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। जहां कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व पर प्राण- प्रतिष्ठा समारोह में न जाने को लेकर उंगलियां उठ रही हैं वहीं इमरान मसूद ने मुसलमानों की नाराजगी मोल न लेने की चिन्ता से उपर उठकर भगवान राम के समर्थन में अपनी भावनाएं सार्वजनिक रूप से व्यक्त की है। आज इलैक्ट्रानिक चैनलों पर भी इमरान मसूद का ताजा बयान छाया हुआ है और उसने कांग्रेस की थोडी बहुत प्रतिष्ठा बचाने का काम किया है।