कानपुर। रेल बाजार थाना की पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान लगड़िया तिराहे के पास से अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। टीम ने तस्करों के कब्जे से एक कार और एक लाख से अधिक का गांजा बरामद किया। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त पुर्वी तेज स्वरूप सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार गांजा तस्करों में छत्तीसगढ़ के जसपुर जनपद के थाना तुलना क्षेत्र में स्थित सरई गांव निवासी राम सेवक, इस जनपद के फरसाबहार थाना क्षेत्र के रनई गांव निवासी देवव्रत साय एवं उपरोक्त थाना एवं जनपद के कुम्हार बहार गांव निवासी सबल राम चौहान है।
पुलिस टीम ने तस्करों के कब्जे से एक कार और लगभग 26 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि उड़ीसा से चार हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीद कर लाते हैं और मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में छह से सात हजार रुपये प्रति किलो में बेचते हैं। तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।