Thursday, May 8, 2025

महाकुंभ भगदड़ पर बोले कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी, ‘संगम तट पर भगदड़ मची नहीं, मचाई गई’

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में हुई भगदड़ पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने ‘तीर्थ स्थल’ को ‘पर्यटन स्थल’ बना दिया है। कांग्रेस सांसद ने  कहा, “संगम तट पर भगदड़ मची नहीं है, मचाई गई। यह तीर्थ स्थल कम भाजपा का पर्यटन स्थल बन गया था। नेता यहां पर फोटो खींचवाने के लिए पहुंच रहे थे। वीवीआईपी के यहां आने में कोई दिक्कत नहीं है।

 

मुज़फ्फरनगर में स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा, मसाज करा रहा युवक उठकर भागा, 4 युवतियां गिरफ्तार

 

लेकिन, वीवीआईपी लोगों की वजह से घंटों श्रद्धालुओं को बीच में ही रोक दिया गया।” प्रमोद तिवारी ने प्रशासनिक चूक को इसका जिम्मेदार बताया। बोले, “अगर आप देखें तो पहले संगम घाट पर स्नान करने के बाद किसी को बैठने की अनुमति नहीं होती थी। स्नान करिए और लौटिए। लेकिन, यहां पर संगम तट पर लोग सो रहे थे। भगदड़ हुई तो लोग उन पर चढ़ते चले गए। वहां तैनात पुलिस क्या कर रही थी? कैसे लोगों को वहां पर सोने दिया गया? मैं इस घटना के लिए भाजपा के बड़े नेता और मंत्रियों को जिम्मेदार मानता हूं जिन्होंने संगम को पिकनिक स्पॉट में तब्दील कर दिया।”

 

महाकुंभ में भगदड़ पर न्यायिक आयोग गठित, मुजफ्फरनगर के पूर्व जिलाधिकारी भी शामिल

 

वहीं, ‘यमुना नदी में जहर’ वाले बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा, “केजरीवाल को बताना चाहिए कि पीने का पानी क्यों नहीं मिल रहा है? उनसे पूछा जाना चाहिए कि ट्रैफिक जाम क्यों हो रहा है? सड़कों पर होने वाले जलभराव में लोग क्यों फंसे हुए हैं? जल निकासी की उचित व्यवस्था क्यों नहीं है? भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों को बताना चाहिए कि प्रदूषण क्यों बढ़ रहा है? हरियाणा के मुख्यमंत्री यमुना का पानी पी रहे हैं। दोनों ड्रामेबाज पार्टी हैं।” पंजाब नंबर प्लेट वाली कार में मिले नगद और आप के पर्चे पर कांग्रेस सांसद ने कहा, “पंजाब सरकार ने इस बात से इनकार किया है कि यह गाड़ी उनकी है। अगर फर्जी नंबर प्लेट है तो जांच होनी चाहिए। ऐसा लगता है कि दोनों पक्ष विरोधाभासी बयान दे रहे हैं।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय