Saturday, June 15, 2024

कांग्रेस ने राजस्थान के लिए जारी की 61 उम्मीदवारों की सूची, गौरव बल्लभ को भी दिया टिकट

नयी दिल्ली- कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज कुल 61 उम्मीवारों के नाम का ऐलान कर दिया।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया की पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति में उम्मीदवारों के नाम की इस सूची को जारी किया है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

उन्होंने बताया कि  पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आज राजस्थान के लिए उम्मीदवारों की चौथी और पांचवीं सूची जारी की है। इस तरह से पार्टी अब तक कुल 156 उम्मीदवार राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए घोषित कर चुकी है।

चौथी सूची में ज्यादातर मौजूदा विधायकों को जगह दी गई है। पूर्व सासंद बद्रीराम जाखड़ को बाली सीट से चुनाव मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को उदयपुर से टिकट दिया गया है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक दीपेन्द्रसिंह शेखावत को श्रीमाधोपुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधायक महादेव सिंह खंडेला को खंडेला विधानसभा क्षेत्र से फिर मौका दिया गया है। पार्टी ने भाजपा से टिकट कटने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए विकास चौधरी पर किशनगढ़ से टिकट देकर विश्वास जताया गया है।

कांग्रेस महासचिव ने बताया कि राजस्थान विधानसभा के लिए पार्टी कुल 156 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। पिछली तीन सूचियों में पार्टी 95 सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार चुकी है।

राजस्थान की 200 सदस्यों आलू विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है और तीन दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।

सूची इस प्रकार है —-

फुलेरा – विद्याधर चौधरी,

जैसलमेर – रूपराम मेघवाल,

पोखरण – सलेह मोहम्मद,

आसींद – हंगामीलाल मेहवारा,

जहाजपुर – धीरज गुर्जर

गंगानगर- अंकुर मंगलानी

रायसिंहनगर- सोहन लाल नायक

अनूपगढ़- शिमला देवी नायक

पीलीबंगा – विनोद गोठवाल

बीकानेर पूर्व- यशपाल गहलोत

लूणकरनसर- डॉ. राजेंद्र मूंड

चूरू- रफीक मंडेलिया

खंडेला- महादेव सिंह

श्रीमाधोपुर-दीपेन्द्र सिंह

तिजारा-इमरान खान

किशनगढ़ बास-दीपचंद खेरिया

बहरोड़- संजय यादव

थानागाजी- कांति प्रसाद मीना

राजगढ़-लक्ष्मणगढ़- मांगेलाल मीना

कठूमर – संजना जाटव

नदबई- जोगेंद्र अवाना

बयाना – अमर सिंह जाटव

बसेड़ी- संजय कुमार जाटव

हिंडौन- अनिता जाटव

बामनवास – इंद्रा मीणा

निवाई- प्रशांत बैरवा

किशनगढ़- विकास चौधरी

अजमेर दक्षिण- द्रौपदी कोली

नसीराबाद- शिव प्रकाश गुर्जर

ब्यावर- पारस जैन

मकराना- जाकिर हुसैन गेसावत

जैतारण- सुरेंद्र गोयल

पाली- भीमराज भाटी

बाली- बद्री राम जाखड़

भोपालगढ़ – गीता बरवार

बिलाड़ा- मोहन लाल कटारिया

शिव- अमीन खान

सिवाना-मानवेंद्र सिंह

चौहटन- पदमाराम मेघवाल

जालोर- रमिला मेघवाल

भीनमाल- डॉ समरजीत सिंह

रानीवाड़ा- रतन देवासी

पिंडवाड़ा-आबू – लीलाराम गरासिया

गोगुंदा- डॉ. मांगीलाल गरासिया

उदयपुर ग्रामीण- डॉ. विवेक कटारा

उदयपुर- गौरव वल्लभ

धरियावद- नगराज मीना

आसपुर- राकेश रोत

सागवाड़ा – कैलाश कुमार भील

गढ़ी – शंकर लाल चरपोटा

कपासन – शंकर लाल बैरवा

बेगूं- राजेंद्र सिंह बिधूड़ी

बड़ी सादड़ी- बद्री लाल जाट

कुम्भलगढ़- योगेन्द्र सिंह परमार

राजसमंद- नारायण सिंह भाटी

बूंदी- हरिमोहन शर्मा

सांगोद-भानु प्रताप सिंह

छबड़ा- करण सिंह राठौड़

डग- चेतराज गहलोत

खानपुर- सुरेश गुर्जर

मनोहर थाना- नेमीचंद मीना

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय