नोएडा। नोएडा में जिला व शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराने का निर्णय पर वैचारिक विजय मार्च निकाला। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दबाव में आकर जातिगत जनगणना कराने का निर्णय लिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे अपनी सैद्धांतिक विजय मानते हुए नोएडा के अट्टा पीर चौराहे से जाति जनगणना होकर रहेगी उद्घोष के साथ पैदल मार्च निकालकर हर्ष व्यक्त किया।
मुज़फ्फरनगर में महिला के पेट में ही हुई बच्चे की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों के खिलाफ लिखाया मुकदमा
शुक्रवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिला व शहर कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस के तत्वावधान में नोएडा के अट्टा पीर चौराहे से जाति जनगणना होकर रहेगी उद्घोष के साथ वैचारिक विजय मार्च निकाला। विजय मार्च में शामिल होने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में नोएडा पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रदीप नरवाल ने कहा कि जाति जनगणना कांग्रेस पार्टी के लिए हमेशा से सामाजिक न्याय का प्रश्न रहा है और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद और तमाम अन्य मंचों पर जाति जनगणना की पुरजोर वकालत की।
मुजफ्फरनगर में कलयुगी बेटे ने जिसकी अंगुली पकड़कर चलना सीखा, उसकी ही बेरहमी से की हत्या
और यह वायदा भी कांग्रेस पार्टी की ओर से किया था कि हम मोदी सरकार पर इतना दबाव बनाएंगे की सरकार को जाति जनगणना कराने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। यदि मौजूदा केंद्र सरकार जाति जनगणना नहीं कराएगी तो कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद जाति का जनगणना कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसी दबाव में भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराने का निर्णय कैबिनेट से पास किया गया है।
मुज़फ्फरनगर में परिवार गया डॉक्टर के यहां, चोरों ने घर से उड़ा लिया लाखों का माल
जाति जनगणना वैचारिक विजय मार्च का नेतृत्व कर रहे जिला कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि यह कांग्रेस की विचारधारा की जीत ही नहीं बल्कि पूरे देश की पिछड़ी जातियों, दलितों- वंचितों-शोषितों की ऐतिहासिक जीत है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा जाति जनगणना के पक्ष में बनाए गए माहौल व उनके दबाव की जीत है। उन्होंने कहा कि संभवतः यह निर्णय बिहार चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए लिया गया हो परन्तु हम कांग्रेस पार्टी के लोग इसे चुनावी शिगूफा नहीं बनने देंगे। पैदल मार्च में कार्यकर्ताओं को महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने भी संबोधित किया।