Monday, November 4, 2024

सीएम शिंदे के बेटे की लोकसभा सीट को कमजोर मान रही भाजपा, कर रही है खास तैयारी

नई दिल्ली। भाजपा अपने सहयोगी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे की लोक सभा सीट कल्याण को 2024 लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अपने लिए कमजोर मान कर इस पर जीत हासिल करने के लिए खास तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा ने लोक सभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र में जिन 18 सीटों को अपने लिए कमजोर सीटों की लिस्ट में शामिल किया है, उसमें कल्याण लोक सभा सीट भी शामिल है जहां से वर्तमान में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे सांसद हैं।

पेशे से मेडिकल व्यवसायी श्रीकांत एकनाथ शिंदे कल्याण लोक सभा से 2014 और 2019 में लगातार दो बार लोक सभा का चुनाव जीत चुके हैं लेकिन भाजपा ने 2024 लोक सभा चुनाव के मद्देनजर उनकी सीट को अपने लिए कमजोर माने जाने वाली 18 लोक सभा सीटों की लिस्ट में शामिल किया हुआ है।

दरअसल, राज्य में लोक सभा की सभी 48 सीटों पर जीत हासिल करने की तैयारी कर रही भाजपा ने सीट विशेष के तमाम समीकरणों को ध्यान में रखते हुए उन 18 लोक सभा सीटों की एक लिस्ट तैयारी की है जिसे वो अपने लिए कमजोर मान कर चल रही है। इन लोक सभा क्षेत्रों में विशेष तौर पर केंद्रीय मंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं और पूर्णकालिक प्रचारकों की तैनाती और लोक सभा प्रवास योजनाओं जैसे कदमों के जरिए पार्टी जीत हासिल करने की विशेष योजना को अमली जामा पहनाने का प्रयास कर रही है।

भाजपा की इस लिस्ट में सीएम शिंदे के बेटे की लोक सभा सीट कल्याण के अलावा शिंदे गुट की सात अन्य (कुल मिलाकर आठ) लोक सभा सीट – शिरडी, बुलढाणा, कोल्हापुर, पालघर, हिंगोली, मुम्बई दक्षिण मध्य और हातकनंगले सीट शामिल हैं।

कमजोर सीटों की लिस्ट में शरद पवार परिवार का गढ़ माने जाने वाली बारामती (जहां से वर्तमान में सुप्रिया सुले सांसद हैं) और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के कब्जे वाली सीट औरंगाबाद भी शामिल है। सबसे दिलचस्प तथ्य तो यह है भाजपा ने कमजोर सीटों की इस लिस्ट में उस माधा लोक सभा सीट को शामिल किया है, जहां पर वर्तमान में भाजपा का ही सांसद है।

18 कमजोर सीटों की इस लिस्ट का गहराई से विश्लेषण करने पर यह पता लगता है कि भाजपा शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस के कब्जे वाली चारों लोक सभा सीटों, उद्धव ठाकरे गुट के सांसदों वाली तीन, कांग्रेस के कब्जे वाली एक और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के कब्जे वाली एक लोक सभा सीट के साथ-साथ अपने सहयोगी एकनाथ शिंदे गुट के कब्जे वाली आठ और स्वयं के कब्जे वाली एक लोक सभा सीट को कमजोर मान कर चल रही है।

महाराष्ट्र के अपने दौरे के दौरान हाल ही में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2024 में राज्य की सभी 48 लोक सभा सीटों को जीतने का दावा किया था। अपने सहयोगी एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर शाह के इस दावे को जमीनी धरातल पर सच साबित करने के लिए भाजपा इन 18 कमजोर सीटों पर विशेष तैयारी कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय