Sunday, April 13, 2025

संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान पर हुआ विवाद, होली पर रंग से धर्म भ्रष्ट हो जाएगा, तो मुस्लिम घर से बाहर न निकले !

संभल- संभल के सीओ सिटी अनुज चौधरी फिर एक बार अपने बयान के चलते चर्चा में हैं,उनका बयान विवाद का कारण बन रहा है। अनुज चौधरी ने होली और रमजान के दौरान पड़ने वाले जुमे को लेकर अपनी प्रतिक्रया दी है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अलग -अलग तरह की टिप्पणी सामने आ रही है।

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को फटकारा, अतीक की प्रॉपर्टी समझ 5 मकान ढहाए, उन्हें सरकारी खर्च पर बनवाना होगा

दरअसल, अनुज चौधरी ने कहा है कि जुमा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में एक बार आती है, ऐसे में अगर किसी मुस्लिम समाज के व्यक्ति को होली के रंग से दिक्कत है तो वह अपने घर से बाहर न निकले।

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम युवक पर नाबालिग युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोप, हिंदू संगठनों ने कोतवाली में किया हंगामा

अनुज ने कहा कि मेरा सीधा साफ-साफ ये कहना है कि जुम्मा साल में बावन बार आता है, होली साल में एक बार आती है, मुस्लिम समुदाय में किसी को लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा…तो वो उस दिन ना निकले घर से, अगर निकले तो उसका इतना बड़ा दिल होना चाहिए कि भाई सब एक जैसे हैं।  रंग तो रंग है. जिस तरह पूरे साल इंतजार करता है मुस्लिम पक्ष ईद का, इसी तरह से होली का भी इंतजार हिंदू पक्ष करता है. होली रंग डाल के, मिठाई खिला के, बुरा ना मानो होली है कहकर मनाई जाती है.”

यह भी पढ़ें :  आईपीएल के टॉप-5 गेंदबाजों में हैं चार भारतीय, जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड

भाकियू आज भाजू कट से शामली कलेक्ट्रेट तक करेगी पैदल मार्च, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद

उन्होंने कहा कि  “ईद में भी लोग सेवईयां बनाते हैं, गले मिलते हैं. एक दुसरे के यहां जाते हैं. दोनों पक्ष हिंदू मुस्लिम आप एक दूसरे का सम्मान करें. अनावश्यक किसी पर रंग न डालें. अगर कोई हिंदू समाज का आदमी रंग से बच रहा है तो उसपर भी न डालें.”

सीओ के इस बयान पर राजनीतिक बवाल मचा तो प्रशासन ने भी सफाई दी है कि उन्होंने ये शांति व्यवस्था बनाने के लिए ऐसा बयान दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय