संभल- संभल के सीओ सिटी अनुज चौधरी फिर एक बार अपने बयान के चलते चर्चा में हैं,उनका बयान विवाद का कारण बन रहा है। अनुज चौधरी ने होली और रमजान के दौरान पड़ने वाले जुमे को लेकर अपनी प्रतिक्रया दी है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अलग -अलग तरह की टिप्पणी सामने आ रही है।
दरअसल, अनुज चौधरी ने कहा है कि जुमा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में एक बार आती है, ऐसे में अगर किसी मुस्लिम समाज के व्यक्ति को होली के रंग से दिक्कत है तो वह अपने घर से बाहर न निकले।
भाकियू आज भाजू कट से शामली कलेक्ट्रेट तक करेगी पैदल मार्च, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद
उन्होंने कहा कि “ईद में भी लोग सेवईयां बनाते हैं, गले मिलते हैं. एक दुसरे के यहां जाते हैं. दोनों पक्ष हिंदू मुस्लिम आप एक दूसरे का सम्मान करें. अनावश्यक किसी पर रंग न डालें. अगर कोई हिंदू समाज का आदमी रंग से बच रहा है तो उसपर भी न डालें.”
सीओ के इस बयान पर राजनीतिक बवाल मचा तो प्रशासन ने भी सफाई दी है कि उन्होंने ये शांति व्यवस्था बनाने के लिए ऐसा बयान दिया है।