मुज़फ्फरनगर। सिखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित शक्ति पेपर मिल में लगी आग से लाखों का नुकसान मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी। पेपर मिल के वेस्ट मटेरियल में चिंगारी लगने से आग भड़क गई। फिलहाल मौके पर थाना सिखेड़ा पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पानें में जुटे हुए हैं।
हालांकि अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है अज्ञात कारणों के चलते पेपर मिल में लगी आग से लाखों रुपए का वेस्ट मटेरियल जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की की गाड़ियां मौके पर मौजूद है और आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है।